| भोपाल में छठी क्लास की छात्रा प्रेगनेंट , पेट में उठा दर्द से अस्पताल में चला का पता |
मध्य प्रदेश की राजधानी
भोपाल एक बार
फिर शर्मसार हुई
है। यहां एक
45 साल के अधेड़
पर 6वीं कक्षा
की मासूम के
साथ दरिंदगी करने
का आरोप लगा
है। मामला टीटी
नगर थाना क्षेत्र
की है। आरोप
है कि अधेड़
पिछले 6 महिनों से मासूम
अपनी हवस का
शिकार बना रहा
था।
जानकारी के मुताबिक
गुरुवार को बच्ची
के पेट में
अचानक दर्द उठा।
इसके बाद परिजन
छात्रा को लेकर
हॉस्पिटल पहुंचे। जब चेकअप
हुआ तो पता
चला कि वह
5 महीने की गर्भवती
है। ये बात
सुनते ही परिजनों
के पांव तले
जमीन खिसक गई।
इसके बाद घबराए
परिजन थाने पहुंचे
और शिकायत दर्ज
कराई।
मामला दर्ज करने
के बाद टीटी
नगर पुलिस ने
आरोपी को गिरफ्तार
कर लिया है।
एएसपी अखिल पटेल
के मुताबिक क्षेत्र
में रहने वाली
13 साल की किशोरी
के पेट में
गुरुवार सुबह अचानक
तेज दर्द उठा।
परिजन उसे लेकर
डॉक्टर के पास
पहुंचे। जहां पता
चला कि उसे
5 महीने का गर्भ
है। मां के
पूछने पर बच्ची
ने बताया कि
आरोपी दिसंबर 2018 से
उसके साथ रेप
कर रहा है।
आरोपी कोई और
नहीं बल्कि मोहल्ले
का ही रहने
वाला है। आरोपी
का नाम शिवराज
यादव है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.