हाल ही में
नागिन 3 की शूटिंग
खत्म हुई है
और आखिरी दिन
सेट पर सभी
कलाकारों ने मिलकर
जमकर मस्ती भी
की। शूटिंग खत्म
होते ही टीवी
की दोनों नागिन
यानि कि अनीता
हसनंदानी और सुरभि
ज्योति नेल स्पा
के लिए निकल
पड़ी है। जी
हां अनीता और
सुरभि ने अपने
सोशल मीडिया अकाउंट्स
के जरिए इस
बात की जानकारी
दी है।
सुरभि मेनीक्योर के दौरान
काफी खुश नजर
आई और ऐसा
लग रहा है
कि उन्हें इस
सेशन की काफी
जरुरत थी।मेनीक्योर करवाते
करवाते सुरभि ने लगे
हाथ पेडीक्योर भी
करवा लिया।स्पा सेशल
के बाद दोनों
एक रेस्टोरेंट पहुंचे
और वहां बैठकर
अपने खूबसूरत हाथों
की तस्वीरें खींची।
इस दौरान अनीता की
खुशी का भी
कोई ठिकाना नहीं
था।स्पा सेशन के
बाद एक वीडियो
के जरिए सुरभि
ने फैंस को
जानकारी दी कि
वह काफी रिलेक्स
महसूस कर रही
है।सुरभि 3 दिन बाद
अपना जन्मदिन मनाने
वाली है। ऐसे
में अभी से
ही उनके लिए
गिफ्ट्स आने शुरु
हो गए है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.