बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन
बहुत जल्द अपने
पहले बेबी को
जन्म देने वाली
हैं। इन दिनों
एमी अपनी प्रेग्नेंसी
को खूब एंजॉय
कर रही हैं।
एमी सोशल मीडिया
पर भी फैंस
को अपने बेबी
बंप के अप्डेट्स
देती रहती हैं।
हाल ही में
एक बार फिर
से एमी ने
इंस्टाग्राम पर अपनी
कुछ खास तस्वीरें
शेयर की हैं।
तस्वीरों में एमी
अपना बेबी बंप
फ्लॉन्ट करती दिखाई
दे रही हैं।
खास बात ये
है कि प्रेग्नेंसी
की फोटो शेयर
करते हुए एमी
ने ये भी
बताया कि उनकी
प्रेग्नेंसी का 22वां
वीक चल रहा
है। एमी ने
अपनी कुछ पुरानी
प्रेग्नेंसी फोटोज के साथ
इसे कंपेयर करते
हुए शेयर किया
है। फोटो में
एमी ने हफ्तों
का जिक्र करते
हुए बताया है
कि कैसे उनका
बच्चा बड़ा हो
रहा है। कैप्शन
में एमी जैक्सन
ने लिखा, 'बेबी
पी ग्रोइंग एंड
ग्रोइंग...'।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.