26 फरवरी को पाकिस्तान के
खैबर पख्तूनख्वा के
बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के
ठिकानों पर इंडियन
एयरफोर्स (आईएएफ) के जेट्स
ने हमले किए
थे। इंग्लिश डेली
हिन्दुस्तान
टाइम्स ने
आईएएफ के सूत्रों
के हवाले से
लिखा है कि
पाकिस्तान के
अलर्ट होने के
बाद भी एयर
स्ट्राइक पूरी
तरह से सफल
रही थी, लेकिन
आईएएफ ने इस
मिशन से कुछ
सबक भी लिए
हैं।
बालाकोट हवाई हमला,
14 फरवरी को पुलवामा
में हुए आतंकी
हमले का जवाब
था जिसमें सीआरपीएफ
के 40 जवान शहीद
हो गए थे।
आईएएफ की एक
रिपोर्ट के आधार
पर वायुसेना ने
सकारात्मक और
नकारात्मक दोनों
ही पहलुओं का
जिक्र किया है।
आईएएफ की रिपोर्ट
के हवाले से
बताया गया है
कि बालाकोट एयर
स्ट्राइक में
छह टारगेट्स को
हिट किया गया
था। हवाई हमले
के बाद यह
पहला आधिकारिक आंकड़ा
है जो एयरफोर्स
की ओर से
दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक
12 मिराज-2000 फाइटर जेट्स ने
जिस तरह से
हथियारों से लैस
होकर टारगेट्स को
हिट किया वह
वाकई एक सरप्राइजिंग
एलीमेंट था।
इस एयर स्ट्राइक के बाद
पाकिस्तान एयरफोर्स
ने अपने आठ
फाइटर जेट्स रवाना
किए थे। पाक
के जेट्स ने
सरगोधा के मुशाफ,
शोरकोट के रफिकी,
कमारा एटॉक के
मिनहास और चकवाल
के मुरीद से
टेक ऑफ किया
था। लेकिन पाकिस्तान के
जेट्स आईएएफ के
जेट्स का पीछा
करने में कम
से 10 मिनट तक
लेट हो गए
थे।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.