लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल अविनाश ओझा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
लखनऊ
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल अविनाश ओझा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले रायबरेली से सेटिंग लगाकर लखनऊ पोस्ट हुए थे लेखपाल,आज एंटी करप्शन टीम सूचना के आधार पर तैयारी के साथ पहुंची और लेखपाल जैसे ही रिश्वत ली, एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को धर दबोचा,पकड़े जाते ही लेखपाल सड़क पर लेट गया और ड्रामा शुरू कर दिया,अंत में एंटी करप्शन टीम हाथ और पैर पकड़कर लेखपाल को उठा ले गई।
किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0. 8112741975 या khojkhabar.info@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे KHOJ KHABAR NEWS से प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8112741975 पर संपर्क करें।
कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा ।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.