कानपुर। बाबा, पिता के बाद अब पोती ने भी न्यायिक सेवा में चयनित होकर परिवार व शहर का नाम रोशन किया। कहकशा ज़बिन दिल्ली न्यायिक सेवा में 16 वीं रैंक के साथ सिविल जज में चयनित हुईं।
शहर के जूही लाल कॉलोनी निवासी अपर जिला जज के स्टैनो जावेद अहमद की बेटी कहकशा ज़बिन दिल्ली न्यायिक सेवा में 16 वीं रैंक के साथ सिविल जज की परीक्षा पास की है। कहकशा ने बताया मेरे बाबा स्व. हाजी खुर्शीद अहमद कानपुर जिला जज के स्टैनो से रिटायर हुये थे एवं मेरे पिता जावेद अहमद भी कानपुर न्यायलय में स्टैनो पद पर कार्यरत है। बाबा और पिता से न्यायिक सेवा की प्रेरणा प्राप्त हुई। मैने हाई स्कूल, इंटर की पढ़ाई कानपुर यूनिवर्सिटी से करने के बाद एलएलबी, एलएलएम व पीएचडी की तथा बड़े लगन व धैर्य से पीसीएस जे की तैयारी की, जिसके फलस्वरूप मैंने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में 16 वीं रैंक हासिल की। बेटी की सफलता से परिवार रिश्तेदार गुरुजन व मित्र सभी में अपार हर्ष है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.