कानपुर। होली के पावन पर्व के अवसर पर कानपुर में ठाकुर देवकीनंदन महाराज अपने भक्तजनों के साथ होली खेलने आ रहे है।
कानपुर के मोतीझील ग्राउंड में 14 मार्च को देवकीनंदन जी महाराज के भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम से होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन होगा । इस कार्यक्रम के तैयारियों के लिए लगभग एक माह पहले से शहर में प्रचार प्रसार और तैयारियाँ चल रहीं हैं । कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में ट्रस्ट के सचिव विपिन बाजपेई व मीडिया प्रभारी सतीश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां बहुत जोर शोर से चल रही है। सभी कार्यकर्ता तन, मन, धन से अपना सहयोग दे रहे हैं। विपिन बाजपेई ने आगे बताया कि ठाकुर देवकीनंदन महाराज के देश विदेशों में करोड़ों की संख्या में भक्त हैं तथा दुनिया के तमाम देशों में कथा का भी आयोजन होता रहता हैं। ठाकुर देवकीनंदन महाराज के आगमन और होली मिलन कार्यक्रम के आनंद को प्रसाद स्वरुप ग्रहण करने के इस अवसर को शहरवासी अत्यंत उत्साह से इंतजार कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.