सभार: नवभारतटाइम्स.कॉम
अमेरिका के एक थिंक टैंक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को आतंकवादी संगठन की लिस्ट में डाल रखा है...
नई दिल्ली
अमेरिका के एक थिंक टैंक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को आतंकवादी संगठन की लिस्ट में डाल रखा है। इस संगठन की वेबसाइट टेररिजम डॉट कॉम में थ्रेट ग्रुप प्रोफाइल्स में संघ का नाम शामिल है। थिंक टैंक के मुताबिक संघ एक संदिग्ध, पक्षपातपूर्ण समूह है जो हिंदू राष्ट्र को स्थापित करना चाहता है।
टेररिजम वॉच ऐंड वॉर्निंग नाम का यह थिंक टैंक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर अध्ययन और विश्लेषण करता है। इसे ऑब्जर्व, ऑरिएंट, डिसाइड, ऐक्ट (OODA) नाम का संगठन चलाता है। OODA की वेबसाइट कहती है कि यह संगठन अपने ग्राहकों को भविष्य की रणनीति बनाते वक्त नए उभर रहे मौकों के बारे में खतरों को पहचान कर उनसे निपटने से जुड़ी सलाह देता है।
इस थिंक टैंक ने संघ को थ्रेट ग्रुप में इस साल अप्रैल में ही शामिल किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि इसके बारे में लिखे गए लेख को बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद बदला गया है। संघ के अलावा इस लिस्ट में नक्सली संगठन और सिमी भी शामिल हैं।
वेबसाइट www.terrorism.com लिखती हैः संघ एक संदिग्ध और पक्षपातपूर्ण समूह है जो हिंदू राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है। इस समूह को भारत की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की उग्र वैचारिक जड़ माना जाता है।
वेबसाइट पर दुनियाभर के आतंकवादी संगठनों के बारे में लिखा गया है। इनमें सीरिया के मुस्लिम ब्रदरहुड से लेकर अफगानिस्तान-पाकिस्तान में फैले हक्कानी नेटवर्क, सोमाली डाकू और तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान जैसे बेहद खूंखार आतंकवादी संगठन शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.