साभार : जनसत्ता
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंदिर में टोपी लगाए कुछ युवक हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते नजर आ रहे हैं। यह वाडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि हिंदू युवक ने मंदिर में मुसलमानों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया है। इस वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा मुस्लिम युवक दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने सिर पर टोपी पहनी है। इस वीडियो में हनुमान मंदिर के अंदर एक युवक गले में नारंगी रंग का गमछा डाले हुए है। वह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है और टोपी पहने लोग उसके पीछे-पीछे हनुमान चालीसा बोल रहे हैं
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू सेना का जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा ने मुस्लिम युवकों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया है। वहीं, इस वीडियो को लेकर सचिन शर्मा ने बताया कि वह अखिल भारत हिंदू सेना का जिला अध्यक्ष है। उसने कहा, “मैंने हनुमान चालीसा का जो पाठ पढ़ाया है, वो दूसरे समुदाय के लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरुक करने के लिए किया है।”
उसने आगे कहा कि वह गैर हिंदू लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर में बैठा कर उनकी मर्जी से पढ़ा रहा है और इन लोगों ने वंदे भारत के नारे भी लगाए हैं। सचिन का यह भी कहना है कि वीडियो में नजर आ रहे मुस्लिम युवकों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए हैं। वहीं, वीडियो को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुन्नी थियोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती जाहिद अली ने कहा कि हनुमान चालीसा या जो भी हो उसे कोई भी अपनी मर्जी से पढ़ता है तो उसमें कोई रुकावट नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू भाई या जो अपने को सनातन कहते हैं वह इसका पाठ करते हैं उस पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों के साथ इसके लिए जबरदस्ती करना संविधान में गलत है। उन्होंने कहा कि संविधान में जबरदस्ती कोई दूसरे धर्म की चीजों को फोर्स करके करने या सिखाने को गलत कहा गया है।
Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.