मोदी सरकार पर लगातार ये आरोप लगते रहे हैं कि वह सत्ता में बैठकर देश के चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं। मोदी सरकार ने देश से गरीबी और बेरोजगारी के साथ-साथ भ्रष्टाचार हटाने के दावे कई बार किए हैं।
लेकिन इसके विपरीत देश में गरीबी का स्तर और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। वहीँ देश के अमीर पूंजीपति और अमीर होते जा रहे हैं।
इसी बीच खबर सामने आई है कि मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेवल का कर्ज बड़ी मात्रा में माफ किया जाएगा।
दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेवल पर कुल 12429 करोड़ रुपए का बैंक बकाया है। लेकिन अब आईबीसी की एनसीएलटी के अंतर्गत इसे 94 फीसदी कम करके 800 करोड रुपए में सेटल कर दिया जाएगा।
दरअसल अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की ज्यादातार कंपनियां इस वक्त पूरी तरह कर्ज में डूबी हुई हैं। जिनमें से कई कंपनियां दिवालिया प्रोसेस के दौरान बिक भी चुकी है।
रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को खरीदने के लिए भी बोली लगाए जाने की बात चल रही है।
इस मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार और अनिल अंबानी के बीच की सांठ गाँठ पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्वांचल में कहते हैं-जब सैंया भय कोतवाल तो डर काहे का?
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.