पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव की मां व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की समधन श्रीमती मृदुला यादव ने बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पर्चा भर दिया। नामांकन के समय पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की पत्नी राजलक्ष्मी और करीबी मौजूद रहे। 

मृदला यादव निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख हैं और दूसरी बार फिर से चुनाव मैदान में उतरी है। कई मायनों से अहम मानी जाती है, सैफ़ई ब्लॉक की सीट बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव इसी सीट से जीतकर राजनीति में आगाज किया था। उसके बाद मैनपुरी से पूर्व सांसद और मुलायम के नाती तेज प्रताप सिंह भी इसी सीट से जीतकर राजनीति में एंट्री की थी। इस सीट पर मुलायम सिंह यादव के परिवार का सदस्य ही ब्लॉक प्रमुख बनता रहा है।

1994 में सैफई ब्लाक बनाया गया था। उस समय मुलायम सिंह यादव के भतीजे स्व.रणवीर सिंह यादव निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने गए थे। साल 2002 में उनके निधन के बाद सैफई ब्लाक प्रमुख के तौर पर धर्मेंद्र यादव ने कामकाज संभाला।

धर्मेंद्र यादव के बाद ब्लाक प्रमुख के तौर पर कार्यवाहक स्थिति में डॉ. अरविंद कुमार रहे। इसके बाद तेज प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख रहे लेकिन जब तेज प्रताप मैनपुरी से सांसद निर्वाचित हो गए तो उनके स्थान पर उनकी मां मृदुला यादव सैफई की ब्लाक प्रमुख चुनी गईं।  

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.