कानपुर में कल्याणपुर पुलिस ने पीड़ित बीयर शॉप के मालिक पर ही केस दर्ज कर शातिर अपराधी और उसके साथियों पर मेहरबानी की थी साथ ही पीड़ित को छोड़ने के नाम पर एक लाख रुपये वसूलने के आरोप लगे हैं।
दरअसल, नानकारी निवासी मोनू गौड़ की शिवली रोड पर बीयर शॉप है। 28 मार्च को कल्याणपुर थाने का टॉप-10 अपराधी भानू ठाकुर, उसका भाई शीनू ठाकुर अपने आठ-दस साथियों के साथ शॉप पहुंचा था।चार पेटी बीयर मांगी। पैसों की मांग की गई तो सभी ने मोनू और शॉप के कर्मचारी विशाल को पीटा था। मोनू के सिर पर रॉड से हमला किया था।
आरोप
बीयर शॉप मालिक की पत्नी ने इंस्पेक्टर कल्याणपुर के खिलाफ डीसीपी पश्चिम को लिखित शिकायत की। फटकार पड़ी तो पूरे पैसे वापस कर दिए। मामले में जांच भी शुरू हो गई है।
मोनू की पत्नी प्रियंका ने कल्याणपुर इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सोमवार को डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी के पास पहुंची और बताया कि मारपीट के बाद पुलिस ने उनके पति को ही हवालात में डाल दिया था। सिपाही धीरेंद्र (इसका ट्रांसफर भी हो चुका है) के जरिये एक लाख रुपये की मांग की गई। जब पैसे दिए गए तब उनके पति को छोड़ा।
पुलिस पहले से ही जबकि मोनू के गंभीर चोटें आई थीं। उसे अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था लेकिन पुलिस ने शातिर अपराधी के साथी निशांत की तहरीर पर बंधक बनाकर पीटने का मुकदमा मोनू पर ही दर्ज कर दिया था। पीड़ित के परिजनों ने अधिकारियों से शिकायत की तो कल्याणपुर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया था। दूसरे दिन आरोपी शीनू को जेल भेजा था।
सभार अमर उजाला

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.