दुनिया भर में लगातार कोरोना अपना पैर पसरते जा रहा है। लगातार भारी संख्या में लोग कोरोना के संक्रमण में  आते जा रहें है। हालंकि कई देशो में कुछ दिन तक कोरोना के नए मामले कम सामने आये। मगर फिर एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के कारण दुनिया में लोकडाउन का दूसरा दौर शुरू होने का खतराबढ़ता जा रहा है। कई देशो में दोबारा लॉकडाउन लगाने का ऐलान भी कर दिया गया है। 

आपको बता दूँ की जिस देश में लॉकडाउन लगने की संभावना है वह देश है इजरायल आपको बता दूँ की इजराइल दुनिया का पहला ऐसा देश होगा।जहां दोबारा नेशनल लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इस लॉकडाउन  के दौरान वहां के लोगों को अपने घर से 500 मीटर से दूर जाने की इजाजत नहीं होगी।  दरअसल इजरायल ने तीन हफ्ते तक दोबारा नेशनल लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। यह ऐलान देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि शुक्रवार 2 बजे से नेशनल लॉकडाउन प्रभावी होगा और तीन हफ्ते तक चलेगा। 

नेतन्याहू ने कहा- 'मैं जानता हूं कि इस फैसले की भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर हम नियमों का पालन करते हैं तो कोरोना वायरस को हरा सकते हैं।उन्होंने  कहा कि वैक्सीन भी आने वाला है और फास्ट टेस्टिंग भी। 

सरकार के मुताबिक, नेशनल लॉकडाउन में सभी पब-रेस्त्रां , दुकानें और रिक्रिएशनल फैसिलिटी बंद रहेंगे स्कूल भी बंद रहेंगे और लोगों को अपने घर से 500 मीटर से दूर जाने की अनुमति नहीं होगी. आबादी के हिसाब से इजरायल बुरी तरह कोरोना वायरस का शिकार है. इजरायल की आबादी करीब 88 लाख है, लेकिन यहां 37,400 से अधिक एक्टिव मामले हैंरविवार को 3100 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए. अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 156,596 है और कम से कम 1119 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 
Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.