उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले में सीबीआई ने उन्नाव में तैनात रही तीन महिला अफ़सरों समेत चार अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए सिफारिश की है.

यह वही मामला है जिसमें बांगरमाऊ के तत्कालीन बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अदालत ने दोषी क़रार देते हुए उम्र क़ैद की सजा सुनाई थी. इस मामले में सेंगर की गिरफ़्तारी से पहले ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

इन तीन महिला अफ़सरों में उन्नाव की तत्कालीन ज़िलाधिकारी आईएएस अदिति सिंह, तत्कालीन एसपी आईपीएस नेहा पांडेय और आईपीएस पुष्पांजलि माथुर शामिल हैं.

सीबीआई ने अपनी जांच में इन अधिकारियों की लापरवाही पाई और इनके विरुद्ध सरकार से कार्रवाई की सिफ़ारिश की है.

लखनऊ में गृह विभाग तैनात एक सीनियर आईएएस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में सीबीआई ने इन सभी अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई किए जाने की सिफ़ारिश की है.

इस मामले के चर्चा में आने के दौरान ये सभी उन्नाव में तैनात थे. सीबीआई की कार्रवाई की सिफ़ारिश के बाद इनमें दो अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया और जिन दो अधिकारियों से संपर्क हो पाया उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
ये हैं चारों अधिकारी?
1.आईएएस अदिति सिंह
24 जनवरी, 2017 से 26 अक्टूबर, 2017 तक उन्नाव की डीएम रहीं अदिति सिंह मूल रूप से यूपी के बस्ती ज़िले की रहने वाली हैं.
यहाँ से वे गौतमबुद्घ नगर में बतौर एडिश्नल कमिश्नर कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेट में तैनात रहीं. अप्रैल 2018 से अदिति हापुड़ ज़िले की डीएम हैं.

2. आईपीएस नेहा पांडेय
नेहा पांडेय 2 फरवरी, 2016 से 26 अक्टूबर, 2017 तक उन्नाव की एसपी रहीं नेहा मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली हैं.
2009 बैच की आईपीएस अधिकारी नेहा पांडेय ने एमए इन पॉलिटिक्स के साथ ही अमेरिकन स्टडीज़ में एमफ़िल भी किया है. दिसंबर 2017 से नेहा आईबी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर तैनात हैं.

3. पुष्पांजलि माथुर
पुष्पांजलि माथुर 27 अक्टूबर, 2017 से 30 अप्रैल, 2018 तक उन्नाव की एसपी रहीं. पुष्पांजलि मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली हैं और 2006 बैच की आईपीएस अफसर हैं.
उन्नाव से पहले वहां कानपुर नगर में और कानपुर देहात में बतौर एएसपी तैनात रहीं. उनके पति शलभ माथुर भी आईपीएस अफ़सर हैं. बीते सोमवार को ही उनका गोरखपुर से लखनऊ में बतौर डीआईजी रेलवे ट्रांसफ़र हुआ है.

4. एएसपी अष्टभुजा सिंह
अष्टभुजा सिंह मूलरूप से यूपी के अम्बेडकर नगर ज़िले के रहने वाले हैं. बॉटनी विषय से एमएससी करने वाले अष्टभुजा सिंह की बतौर सर्किल अफसर कई ज़िलों में तैनाती रही. उन्नाव में वहां एडिशनल एसपी के पद पर तैनात रहे .
वर्तमान समय में वहां पीएसी के कमांडेंट के पद पर फतेहपुर में तैनात हैं.


Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.