उत्तर प्रदेश के डॉन माफिया कहे जाने वाले मुख़्तार अंसारी के ऊपर लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) के द्वारा कार्यवाही की गयी है| गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) ने मुख़्तार अंसारी के दो मकान, जो डालीबाग में स्थित है उनपर बुलडोजर चलवा कर उन इमारतों को ढहा दिया गया | बताया जा रहा है कि ये मकान मुख़्तार अंसारी के बेटो के नाम थे जिनका निर्माण अवैध रूप से किया गया था|
गुरूवार सुबह LDA और प्रशासन की टीम समेत 250 से अधिक पुलिसकर्मी और लगभग 20 जेसीबी डालीबाग स्थित मुख़्तार अंसारी के अवैध निर्माण को ढहाने पहुंची| कहा जा रहा है कि ये दोनों मकानों का निर्माण अवैध रूप से किया गया था जिसको ढहाने का आदेश LDA ने 11 अगस्त को पारित किया था|
गुरूवार सुबह LDA की टीम भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौका - ए- वारदात पर पहुंची जहां उसने दोनों मकानों का ताला तोड़कर वहाँ से सामान बाहर निकलवाया फिर इन मकानों को ढहा दिया गया| सूत्रों के अनुसार योगी सरकार इसके साथ उन अधिकारियो पर भी कार्यवाही की फ़िराक में है जिनकी मदद से ये अवैध निर्माण किये गए थे|
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.