उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बाढ़ रोकने के लिए सिंचाई विभाग को उन नदियों की नियमित पूजा करने का निर्देश दिया है। जिसको लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गए है।

जानकारी के अनुसार, वह रविवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ से बचाव की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि बाढ़ से कहीं भी जनधन की हानि नहीं होने पाए।

मंत्री के प्रवक्ता ने अंग्रेजी अखबार Times of India को बताया, “मंत्री जी ने फील्ड स्टाफ से नदियों की पूजा करने और उन्हें फूल अर्पित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नदियों के आसपास रहने वाले ग्रामीण भी लंबे समय से करते आ रहे हैं। यह कोई नई परंपरा नहीं है। हिंदू, नदियों को देवी के तौर पर मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं। बाढ़ का काबू करने के लिए भी फील्ड स्टाफ को भी ऐसा (ग्रामीणों/लोगों की तरह पूजा) ही करना चाहिए।”

प्रमुख अभियंता परिकल्प व नियोजन एके सिंह ने बताया कि कोरोना संकट के कारण बाढ़ बचाव कार्यों में जो विलंब हुआ है, उसको युद्धस्तर पर पूरा कराया जा रहा है। नदियों से कटाव वाले स्थानों पर धारा की दिशा में बदलाव का प्रयास किया जा रहा है, ताकि फसलों को कम से कम नुकसान हो।
Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.