मुंबई से लखनऊ पहुंचीं सिंगर कनिका कपूर की अमौसी एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल पर कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हुई थी। इसकी वजह ये है कि अमौसी एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल पर कोरोना की जांच के इंतजाम ही नहीं हैं।
अगर कनिका की जांच यहीं हो गई होती तो शायद ये खतरा इतना नहीं बढ़ता। अमौसी एयरपोर्ट पर पर्याप्त इंतजाम न होने से कनेक्टिंग फ्लाइटों के जरिये विदेश से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों से खतरा बना हुआ है। एयरपोर्ट प्रशासन जहां गाइडलाइन का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहा है, वहीं कोरोना पीड़ित यात्रियों की लापरवाही भी दूसरे यात्रियों के लिए खतरा बन गई है।

पार्श्वगायिका कनिका कपूर का मामला उजागर होने के बाद घरेलू टर्मिनल पर भी कोरोना जांच की मांग उठनी शुरू हो गई है। कनिका कपूर गत नौ मार्च को लंदन से मुंबई के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-130 से पहुंची थीं, जहां से 11 को वह लखनऊ आईं। कनिका कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर लखनऊ वालों को हैरत में डाल दिया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और आइसोलेशन में हैं।


Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.