*रिपोर्ट- विकास श्रीवास्तव* 
कानपुर नगर । कोरोना वायरस की त्रासदी के चलते लॉक डाउन का पालन पूर्णतया नही हो पा रहा,जिसका कारण लोग अभी भी घरों से निकल रहें हैं। जब कि शासन के सख्त निर्देश हैं कि सोशल डिस्टेंसी का शत प्रतिशत पालन हो।

 इसलिए सोशल डिस्टेंसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुएं होम डिलेवरी के माध्यम लोगों तक पहुंचने की कवायद मे लगा है। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन द्वारा होम डिलेवरी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा  बनाए वेबसाइट

www.kanpurnagar.nic.in
पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी  की इच्छा रखने वाले वह व्यक्ति whats new के vendor for covid19 लिंक में जाकर आवेदन करना था, जिसके लिए लोगो द्वारा उत्साह दिखाते हुए आज शाम 6 बजे तक 198 लोगो ने होम डिलीवरी करने के लिये आवेदन किया है। अन्य  और इच्छुक व्यक्ति द्वारा अभी भी आवेदन किया जा सकता है।
Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.