बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली
खान इन दिनों
अपनी फिल्मों और
लव लाइफ को
लेकर सुर्खियों में
हैं। फिल्म केदारनाथ
से सारा अली
खान ने बॉलीवुड
में डेब्यू किया
था। फिल्म में
उनके साथ सुशांत
सिंह राजपूत भी
थे। बॉलीवुड में
कदम रखने वाली
एक्ट्रेस सारा अली
खान का मानना
है कि वह
भाग्यशाली हैं कि
उन्हें अपने करियर
की शुरुआत में
ही इतने बड़े
लोगों के साथ
काम करने का
मौका मिल रहा
है।
बता दे कि
सारा अब 'लव
आज कल 2' में
कार्तिक आर्यन और फिल्म
कुली नंबर 1 में
वरुण धवन के
साथ नजर आएंगी।
सारा ने एक
इंटरव्यू के दौरान
कहा "मैं इम्तियाज
सर और डेविड
सर की अपनी
फिल्मों के लिए
मुझे चुनने के
लिए आभारी हूं।
मुझे नहीं लगता
कि मैं अभी
इस स्थिति में
हूं कि मैं
फैसलें ले सकूं।
लोग मेरे पास
फिल्म लेकर आते
हैं।" सारा ने
आगे कहा कि
उनका उद्देश्य है
वो अपने आप
पर इस तरह
से काम करना
चाहती है वो
किसी भी किरदार
में फिट बैठे।"अलग-अलग
तरह की भूमिकाएं
मुझे उत्साहित करती
हैं। कमर्शियल फिल्मों
में नाच-गाना
एक ऐसा पहलू
है जो काफी
मुझे पसंद है
और इसी तरह
मुझे एक्टिंग कना
करना पसंद है।"

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.