बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन
ने खूबसूरत और
हॉट अभिनेत्री कैटरीना
कैफ को 'मजदूर'
कहा है। ऋतिक
का कहना है
कि ऐसा कहकर
उन्होंने कैटरीना की तारीफ
की है और
उनका इरादा बिल्कुल
नेक है, हालांकि
कैटरीना हमेशा ही इसे
एक 'अपमान' के
तौर पर लेती
हैं। अगर ट्विटर
पर चल रहे
ट्रेंड की बात
करें तो सोशल
मीडिया पर लोग
इस पर खूब
बातें कर रहे
हैं।
हाल ही में
हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम
को दिए एक
इंटरव्यू में ऋतिक
ने कहा, "यह
कुछ ऐसा है
जो मैं कैटरीना
को हमेशा बताता
रहता हूं, जिसे
वह एक तरह
से अपमान के
तौर पर लेती
हैं, लेकिन इससे
मेरा मतलब तारीफ
से है। मैं
कैटरीना को 'मजदूर'
कहता हूं। एक
श्रमिक, एक कर्मी.
मेरे देखे गए
अब तक के
सर्वश्रेष्ठ मजदूरों में से
कैटरीना एक हैं।"
कैटरीना के काम
करने के अंदाज
के बारे में
बताते हुए ऋतिक
ने कहा, "मैं
आपको बता रहा
हूं कि वह
अंदर से एक
'मजदूर' हैं। वह
खूबसूरत और हॉट
हैं, लेकिन ये
महज बाहरी सजावट
है, अंदर से
वह एक मजदूर
हैं।"

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.