हरियाणा के पानीपत में एक फार्मासिस्ट ने पत्नी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगा लिया। जानकारी के मुताबिक वो जिला जेल में कार्यरत था। उसने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा है जिसमें पत्नी, सास, साला और साली पर 90 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उसने सुसाइड नोट में एक मेडिकल स्टोर संचालक का भी नाम लिया है जिसपर 10 लाख रुपए हड़पने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक लतीफ गार्डन के बलवान सिंह मलिक (50) की पहली पत्नी संगीता की आठ साल पहले मौत हो गई थी। उससे बेटी 23 वर्षीय मोनिका, बेटा 21 वर्षीय नवीन और 16 वर्षीय विवेक हैं। मोनिका एमबीबीएस करने के बाद महाराष्ट्र के जलगांव में इंटर्नशिप कर रही हैं। नवीन इग्नू से एमए प्रथम वर्ष और विवेक 11 वीं कक्षा का छात्र है। परिवार मूलरूप से बुआना लाखू गांव का रहने वाला है। रोहतक के सेक्टर-1 की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की 43 वर्षीय किरण से दूसरी शादी की थी। किरण की भी यह दूसरी शादी थी। जींद निवासी पहले पति ने बच्चा होने पर तलाक ले लिया था। किरण पानीपत के गढ़ी सिकंदरपुर गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका है।

सुसाइड करने से पहले बलवान ने बड़े बेटे नवीन को वॉट्सऐप पर मैसेज किया कि जल्दी घर जाओ। जरूरी काम है। नवीन मौसेरी बहन के घर करनाल के मानपुरा गांव में था। उसने पिता और छोटे भाई निखिल को कॉल की। दोनों ने कॉल रिसीव नहीं की तो वह घर पहुंचा। कमरे में बेड पर पिता का शव पड़ा देखा। बेटे नवीन ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके पिता बलवान सिंह के किरण के साथ संबंध थे।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.