भारतीय अर्थव्यवस्था में इस समय सुस्ती साफ देखी जा सकती है। जिसका असर अब कई सारे सेक्टरों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। खासकर ऑटो, टेक्सटाइल और एफएमसीजी सेक्टर के सेल्स और प्रोडक्शन में लगातार गिरावट दिख रही है।

जीडीपी सहित अर्थव्यवस्था के दूसरे आंकड़ों के जरिए भी निराशा का माहौल दिख रहा है। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार एक्शन मोड में गई है। सरकार ने इसके लिए एक टास्क फोर्स समिति का गठन कर दिया है। यह टास्क फोर्स समिति भारत में अगले 5 सालों में 1.4 ट्रिलियन डॉलर के निवेश को बढ़ाने के लिए रोडमैप तैयार करेगी ताकि भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का सपना सच हो सके।

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, साल 2024-2025 तक देश की जीडीपी (जीडीपी ) को 5 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लिए देश में 1.4 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 100 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की जरूरत है। इसके लिए एक टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है, जो निवेश के लिए रोडमैप तैयार करेगी। यह समिति अपनी पहली रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक देगी। इस रिपोर्ट में 2019-20 के निवेश का लक्ष्य होगा।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.