बजरंग दल ने
गरबा और डांडिया
आयोजकों से अनुरोध
किया है कि
वह कार्यक्रम के
सभी प्रवेश स्थलों
पर आधार कार्ड
को आवश्यक बना
दें ताकि गैर
हिंदू समुदाय के
लोगों की पहचान
की जा सके।
बजरंग दल के
मीडिया संयोजक एस कैलाश
ने कहा, 'हमने
आयोजकों को प्रवेश
स्थलों पर आधार
कार्ड को अनिवार्य
करने के लिए
कहा है ताकि
वे कार्यक्रम में
प्रवेश करने वाले
गैर हिंदुओं की
पहचान कर सकें।
साथ ही उनसे
कहा गया है
कि वह गैर-हिंदुओं को बाउंसर
के तौर पर
नियुक्त करने से
बचें।'
कैलाश ने कहा
कि पिछले कुछ
सालों से यह
देखा जा रहा
है कि गैर
हिंदू समुदाय के
युवा समूह बनाकर
इन कार्यक्रमों में
प्रवेश कर रहे
हैं। चूंकि उन्हें
कार्यक्रम की दिव्यता
को लेकर कोई
चिंता या सम्मान
नहीं है इसलिए
उन्हें अक्सर गरबा और
डांडिया में भाग
लेने वाली महिलाओं
के साथ दुर्व्यवहार
करते हुए देखा
जाता है। वह
उन पुरुषों के
साथ भी बदतमीजी
करते हैं जो
पीड़िता को बचाने
के लिए आते
हैं।
उन्होंने आगे कहा,
'इसके अलावा आयोजन
का प्रबंधन करने
वाले गैर-हिंदू
बाउंसर्स को कार्यक्रम
स्थल पर तैनात
कर रहे हैं
जो इन शरारती
तत्वों के कार्यक्रम
में शामिल होने
का मुख्य कारण
हैं। एक और
बड़ी चूक कार्यक्रम
स्थल में प्रवेश
करने वालों पर
निगरानी और नियंत्रण
का अभाव है।'

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.