मोदी-2.0 सरकार का पहला
आम बजट वित्त
मंत्री निर्मला सीतारमण पांच
जुलाई को पेश
करेंगी। इस बजट
में अर्थव्यवस्था को
सुधारने के लिए
वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण कई अहम
घोषणाएं कर सकती
हैं।
केपीएमजी के एक
सर्वे के मुताबिक,
आगामी आम बजट
में सरकार आयकर
में छूट की
स्लैब 2.5 लाख रुपये
से ऊपर बढ़ा
सकती हैं, जिससे
करोड़ों करदाताओं को लाभ
होगा। इसके साथ
ही सरकार सालाना
10 करोड़ रुपये कमाने वालों
के लिए भी
एक महत्वपूर्ण घोषणा
कर सकती है।
ऐसे लोग, जो
सालाना 10 करोड़ रुपये से
ज्यादा कमाते हैं, उनपर
40 फीसदी की ऊंची
दर से आयकर
लगाया जा सकता
है।
इस सर्वे में विभिन्न
उद्योगों के 226 लोगों के
विचार लिए गए
हैं। सर्वे में
शामिल 74 फीसदी लोगों का
कहना है कि
व्यक्तिगत आयकर छूट
सीमा को 2.5 लाख
रुपये से आगे
बढ़ाया जाएगा। वहीं 58 फीसदी
लोगों का कहना
था कि सरकार
10 करोड़ रुपये से अधिक
की कमाई करने
वाले 'सुपर रिच'
लोगों पर 40 फीसदी
की ऊंची दर
से कर लगाने
पर विचार कर
सकती है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.