क्रिकेट चैंपियन कहे जाने
वाले युवराज सिंह
ने बीते दिनों
ही इंटरनेशनल क्रिकेटर
करियर से सन्यास
लिया है। युवी
ने एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस करके बताया
था कि वो
अब अंतर्राष्ट्रीय मैचों
को नहीं खेलेंगे।
इस ऐलान के
बाद कई बॉलीवुड
सितारे भावुक हुए थे
तो कईयों ने
युवराज को एक
अच्छे करियर और
उनके योगदान के
लिए बधाई दी
थी।
युवराज सिंह को
उनकी एक्स गर्लफ्रेंड
किम शर्मा ने
भी विश किया
था। वहीं हाल
ही में युवराज
सिंह के रिटायरमेंट
की पार्टी हुई
है। इस पार्टी
में कई बॉलीवुड
सितारे नजर आए
थे। तो वहीं
कई खेल जगत
की हस्तियां भी
पार्टी में मौजूद
रही थी। सोशल
मीडिया पर इस
पार्टी की कई
तस्वीरें इस वक्त
छाई हुई हैं।
वहीं पार्टी में एक
खास मेहमान भी
मौजूद था औऱ
वो कोई और
नहीं बल्कि युवराज
सिंह की एक्स
गर्लफ्रेंड किम शर्मा
ही थीं। पार्टी
में युवराज ने
किम शर्मा को
भी इनवाइट किया
था। किम भी
युवराज के बुलावे
पर भागी भागी
पार्टी में गईं।
किम शर्मा ने
इंस्टाग्राम पर एक
पिक्चर शेयर की
है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.