राम गोपाल वर्मा एक
बार फिर से
चर्चा में हैं।
इस बार ना
ही वो अपनी
किसी फिल्म को
लेकर सुर्खियां बटोर
रहे हैं ना
ही अपने किसी
विवादित बोल को
लेकर, बल्कि खबरें
तो ये आ
रही हैं कि
राम गोपाल वर्मा
और पॉर्न स्टार
मिया मल्कोवा के
बीच प्यार की
खिचड़ी पक रही
है। जी हां
ये खबर उड़ी
है राम गोपाल
वर्मा के ट्विटर
अकाउंट से जहां
पर उन्होंने पॉर्न
स्टार मिया मल्कोवा
की तारीफ में
कसीदे पढ़ते हुए
तीन चार ट्वीट
कर डाले।
राम गोपाल वर्मा ने
1 जुलाई को आखिरी
ट्वीट किया था,
जब मिया मल्कोवा
का बर्थडे था।
उस दिन का
तीन ट्वीट आपको
राम गोपाल वर्मा
के ट्वीटर अकाउंट
पर देखने को
मिल जाएगा। 1 जुलाई
के बाद राम
गोपाल वर्मा ने
एक भी ट्वीट
नहीं किए हैं।
ये बात तब
और विचार करने
वाली हो जाती
है, जब उनकी
सुपरहिट फिल्म सत्या ने
21 साल पूरे कर
लिए हों।
मनोज वाजपेयी तक ने
सत्या फिल्म के
एक साल पूरे
होने पर ट्वीट
किया है लेकिन
राम गोपाल वर्मा
को इस बात
के लिए फुर्सत
ही नहीं है।
क्योंकि वो को
मिया मल्कोवा के
इश्क में फना
हो गए हैं।
हालांकि राम गोपाल
वर्मा ने ऐसी
किसी बात की
पुष्टि नहीं कि
है, हम ये
कयास उनके हालिया
ट्वीट के आधार
पर लगा रहे
हैं।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.