सबसे बड़ा खुलासा: लंबे वक्त
से रिलेशनशिप में हैं
माही, 2.5 साल की
बेटी भी है
अभिनेत्री माही गिल
देव डी, 'साहेब
बीवी और गुलाम'
और 'नॉट ए
लव स्टोरी' जैसी
फिल्मों में अपने
बिंदास अवतार के लिए
जानी जाती हैं.
उनके बोल्ड किरदार
और अंदाज दोनों
ही सिनेमा
में चर्चा में
रहते हैं.
एक इंटरव्यू में माही
गिल के खुलासे
से बॉलीवुड गलियारों
में हलचल मचा
दी है. दरअसल,
माही ने बताया
कि वो लंबे
वक्त से लिव इन
रिलेशनशिप में
रह रही हैं
और उनकी एक
बेटी भी है.
डेक्कन क्रोनिकल को
दिए इंटरव्यू
में माही गिल ने
अपकमिंग प्रोजेक्ट
फैमिली ऑफ ठाकुरगंज
पर चर्चा की.
इस दौरान माही
गिल ने
अपने रिलेशनशिप और
पर्सनल लाइफ से
जुड़े कई राज
खोले.
अब तक माही गिल की
पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को ज्यादा नहीं पता था. पहली बार इस बारे में माही गिल
ने बताया कि मैं शादीशुदा नहीं हूं. मगर मेरा एक बॉयफ्रेंड है.
माही ने बताया
कि हम जल्द
शादी करेंगे, लेकिन
शादी करने और
नहीं करने से
हमारे रिश्ते
में कोई फर्क
नहीं पड़ता है.
मुझे आजादी और
स्पेस दोनों की
जरूरत है. हम
दोनों एक-दूसरे
की इज्जत करते
हैं. हां, हम
लिव इन
रिलेशनशिप
में रहते हैं.
शादी भी जल्द
होगी.
माही ने बताया
कि मेरी ढाई
साल की एक
बेटी है. हालांकि
उन्होंने ये खुलासा
नहीं किया कि
बेटी को एडॉप्ट
किया है या
जन्म दिया
है. उनकी बेटी
का नाम वेरोनिका है
माही ने बताया
कि मेरी बेटी
साथ ही रहती
है. मेरी आंटी
उसकी पूरी देखभाल
करती हैं. मैं
भी पूरी कोशिश करती
हूं कि मुंबई
में ही रहूं.
माही गिल को
जबरदस्त एक्ट्रेसेस में शुमार
किया जाता है.
हाल ही में
वो वेब सीरीज
अपहरण में भी
नजर आई थीं.
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.