बिजबिहाड़ा
के वगहामा क्षेत्र
में मिले आतंकी
आदिल दास के
शव पर अब
आतंकी संगठन खुद
में भिड़ गये
हैं।
श्रीनगर : बिजबिहाड़ा के वगहामा
क्षेत्र में मिले
आतंकी आदिल दास
के शव पर
अब आतंकी संगठन
खुद में भिड़
गये हैं। कश्मीर
प्रांत में आईएस
के संगठन विलायह
हिन्द ने एक
वीडियो में दावा
किया है कि
आदिल उसका आतंकी
था और उसे
हिज्बुल मुजाहीदीन ने मारा
है। साम मिन्ट
48 सेकेंड के वीडियो
में जो बोल
रहा है वो
खतीब दास है
और उसका आरोप
है कि आदिल
को हिज्ब ने
ही मारा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया
पर वायरल हो
रहा है। खतीब
दास तीन आतंकियों
की तस्वीरें दिखाता
है और कहता
है कि तीनों
हिज्ब और लश्कर
के आतंकी हैं
और इन्होंने आदिल
को धोखे से
फंसाया। आदिल को
मारने की योजना
पहले से बनाई
गई थी। वहीं
खतीब रियाज नायकू
को रियाज नालायक
कहकर पुकारता है।
उसका दावा है
कि तीनों ने
आदिल को मौके
पर ही मार
दिया और तुरब
नामक एक आतंकी
वहीं बैठकर उस
समय दुआ कर
रहा था और
बाद में भाग
गया।...
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.