उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता का ड्रामा उस समय देखने को मिला, जब वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक चालान काटा। गाड़ी का पेपर नहीं होने पर पुलिस ने चालान कर दिया। इसके बाद नेताजी का गुस्सा फूट पड़ा।

चालान से गुस्साए बीजेपी नेता अनिल सिंह सड़क पर धरना देने बैठ गए। बाद में जब पुलिस अधिकारी मान मन्नौवल के लिए पहुंचे तो उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे।जानकारी के मुताबिक, अनिल सिंह राज्यसभा सांसद रामशकल से मिलकर वापस लौट रहे थे, तभी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी रोककर चालान कर दिया। बताया गया कि उनके पास गाड़ी के कागजात और हेलमेट नहीं थे।

सड़क पर आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक ये ड्रामा चला। पुलिस अधिकारी मनाते रहे लेकिन नेताजी के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। समझाने पर आखिरकार वो मान गए। उसके बाद नेताजी धरने से उठे, लेकिन लगे हाथ सीओ को वर्दी उतरवाने की धमकी भी देने लगे। बीजेपी नेता के ड्रामे की वजह से सड़क पर जाम लगा रहा। आखिरकार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मान मन्नौव्वल के बाद ये ड्रामा खत्म हुआ।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.