संडे टाइम्स से बातचीत
में प्रियंका ने
ना केवल अपनी
बल्कि निक जोनास
को लेकर भी
अपनी महत्वकांक्षाओं के
बारे में बात
की। प्रियंका ने
कहा, ''मैं भारत
के प्रधानमंत्री पद
की रेस में
शामिल होना पसंद
करूंगी। मुझे अच्छा
लगेगा अगर निक
जोनास अमेरिका के
प्रेजिडेंट के चुनाव
में खड़े हों।
प्रियंका चोपड़ा और निक
जोनास सोशल मीडिया
के फेवरेट कपल
हैं। उनका रोमांस
और सिजलिंग केमिस्ट्री
तो अक्सर चर्चा
में रहती ही
है। अब उनका
एक बयान चर्चा
का विषय बना
हुआ है। प्रियंका
ने शादी के
बाद प्रेग्नेंसी नहीं
अपनी पॉलिटिकल इच्छाओं
के बारे में
बात की।
मुझे पॉलिटिक्स से जुड़ी
चीजें पसंद नहीं
हैं, लेकिन मैं
इतना जानती हूं
कि हम दोनों
समाज में बदलाव
लाना चाहते हैं।
हमें कभी भी
ना नहीं कहना
चाहिए।'' प्रियंका ने कहा
कि निक फेमिनिस्ट
हैं और उन्हें
ये शब्द इस्तेमाल
करने से डर
नहीं लगता।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.