गहरौली (हमीरपुर)। क्षेत्र
का इमलिया गांव
स्वच्छ भारत मिशन
से पूरी तरह
उपेक्षित है। घरों
का गंदा पानी
नाले से होकर
तालाब में भर
रहा है। इस
पानी से सड़ांध
उठ रही है
जिससे बीमारियां फैल
रही हैं। इससे
आजिज ग्रामीणों ने
मुस्करा मौदहा मार्ग पर
जाम लगा दिया।
जिससे आवागमन पूरी
तरह ठप हो
गया। दो घंटे
लगे जाम की
सूचना मिलने पर
कानूनगो व थानाध्यक्ष
पहुंचे। ग्रामीणों को सफाई
कराए जाने का
आश्वासन देकर जाम
खुलवाया।
बड़ी आबादी के इमिलिया
गांव में कजरिया
तालाब है। जिसमें
घरों का गंदा
पानी नाले से
होकर सीधे गिरता
है। जिससे तालाब
से उठने वाली
बदबू से आसपास
रहने वाले लोगों
का जीना दूभर
है। साथ ही
संक्रामक बीमारियां फैल रही
हैं। ग्रामीणों ने
आरोप लगाया कि
इस मामले में
गांव वालों ने
प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, बीडीओ,
एसडीएम सहित तमाम
आला अधिकारियों को
ज्ञापन दे चुके
हैं।...

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.