प्रियंका ने किये गये 'ट्वीट' में कहा 'यूपीपीएससी का पेपर छापने का ठेका एक डिफॉल्टर को दिया गया। आयोग के कुछ अधिकारियों ने डिफॉल्टर के साथ साठ-गांठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन- घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया। उन्होंने आरोप लगाया 'सरकार की नाक के नीचे युवाओं को ठगा जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार डिफॉल्टरों और कमीशनखोरी का हित देखने में मस्त है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) परीक्षाओं को घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है।

प्रियंका ने ट्वीट के साथ कुछ खबरों की कटिंग भी टैग की है, जिनमें यूपीपीएससी की एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों के लिये पिछले साल 29 जुलाई को हुई परीक्षा का पर्चा एक दिन पहले ही लीक होने के मामले में प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार के यहां गुरुवार को मारे गये छापे और गिरफ्तारी का जिक्र है।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.