राजधानी में लगभग
हर जगह ममता
बनर्जी के पोस्टर
लगाए गए हैं।पोस्टर
पर जारीकर्ता का
नाम तजिंदर पाल
सिंह बग्गा लिखा
हुआ है। बीजेपी
ने नेता ने
पोस्टर को ट्विटर
पर शेयर भी
किया है। इस
पोस्टर पर लिखा
है, 'आखिरी वक्त
पर ममता का
यू-टर्न, कहा-
मोदी जी सॉरी,
शपथ ग्रहण में
नहीं आऊंगी।' पोस्टर
में ममता बनर्जी
को सफेद साड़ी
में दिखाया गया
है जिसपर खून
के धब्बे हैं,
साथ ही लिखा
गया है- 'राजनीतिक
हत्याएं'।
पश्चिम बंगाल की सीएम
ममता बनर्जी गुरुवार
को पीएम मोदी
के शपथ ग्रहण
समारोह में शामिल
होने वाली थी
लेकिन ऐन वक्त
पर उन्होंने आने
से मना कर
दिया था। इसके
बाद से बीजेपी
के कई नेता
ममता बनर्जी पर
निशाना साधते रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह
में शामिल होने
से इनकार करने
पर दिल्ली में
ममता बनर्जी के
पोस्टर भी
लगाए गए हैं।
ममता बनर्जी ने पीएम
मोदी के शपथ
ग्रहण समारोह में
शिरकत करने से
इनकार करते हुए
आरोप लगाया था
कि बीजेपी इस
समारोह का इस्तेमाल
राजनीतिक नंबर बढ़ाने
के लिए करना
चाहती है। ममता
बनर्जी के इस
बयान पर बीजेपी
ने कहा था
कि पश्चिम बंगाल
की सीएम समारोह
में शामिल ना
होने का बहाना
ढूंढ रही थीं।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.