प्रियंका चोपड़ा एक इवेंट
में पति निक
जोनास के साथ
बेहद हॉट और
रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची
थीं। दोनों की
कैमेस्ट्री उनके फैंस
को खासा पसंद
आती है और
ये दोनों भी
फैंस के सामने
अक्सर एक दूसरे
के लिए अपने
प्यार का इजहार
करते नजर आते
हैं|
प्रियंका चोपड़ा ब्लैक कलर
कि वन साइडेड
आउटफिट पहने नजर
आईं जिसमें एक
साइड पर काफी
डीप लेग कट
था.इसके साथ
उन्होंने नेट का
इस्तेमाल किया था.
नेट पार्ट इस
ड्रेस को और
भी ज्यादा रिवीलिंग
बना रहा था|
इस इवेंट के दौरान
की कई तस्वीरें
सामने आईं जिनमें
प्रियंका का लुक
काफी बोल्ड लग
रहा था. साथ
ही उनकी कुछ
ऑकवर्ड तस्वीरें भी सामने
आईं. हालांकि दोनों
साथ में काफी
अच्छे लग रहे
थे और एक
दूसरे को कॉम्पलिमेंट
दे रहे थे.
निक जोनास भी
डार्क ब्राउन आउटफिट
में काफी हॉट
लग रहे थे |

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.