बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी की तस्वीर शेयर करके तंज कसा तो बिहार के मुख्यमंत्री ने भी उन पर पलटवार किया है। जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह का नाम लिए बगैर कहा, "वो (गिरिराज सिंह) ये सब इसलिए करते हैं जिससे खबरों में बने रह सकें।"

वहीं जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय दल की बैठक में कहा था कि वह अपने दल के ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएंगें जो नफरत और उन्माद की भाषा बोलेंगे। अब वक्त गया है कि गिरिराज सिंह के ऐसे बयानों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए भाजपा नेतृत्व कार्यवाई करे।"

पूरा मामला तब सामने आया जब बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान भी शामिल हुए। वहीं इफ्तार पार्टी में जीतनराम मांझी भी पहुंचे थे। इसी आयोजन की तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट किया और नीतीश कुमार पर तंज कसा।

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुंदर फोटो आते??...अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं???" गिरिराज सिंह के इसी ट्वीट पर नीतीश कुमार से जब सवाल किया गया तो बिहार के मुख्यमंत्री ने उनका नाम लिए बिना बस इतना कहा, "वो (गिरिराज सिंह) ये सब इसलिए करते हैं जिससे खबरों में बने रह सकें।"

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.