आम आदमी पार्टी
के बख्तावरपुर वार्ड-2
से उत्तरी दिल्ली नगर
निगम के पार्षद
विजेन्द्र यादव मंगलवार
को बीजेपी में
शामिल हो गए।
दिल्ली बीजेपी
प्रदेश अध्यक्ष
मनोज तिवारी ने
विजेन्द्र यादव का
स्वागत किया
और पार्टी की
सदस्यता दिलवाई।
इस दौरान विजेंद्र यादव
ने कहा, 'मोदी
जी के काम
से प्रभावित होकर
बीजेपी में शामिल
हुआ हूं। मैं
आम आदमी पार्टी
में घुटन महसूस
कर रहा था।
केजरीवाल की नाटकबाजी
से हर तीसरे
दिन जूझना पड़ता
था। अब इस
घुटन से आज़ाद
होकर मैं भाजपा
में हूं।
विजेंद्र यादव ने
कहा कि दिल्ली
सरकार की नीतियों
के खिलाफ रहा
हूं, इसलिए मैं
आज यहां (बीजेपी)
हूं। आम आदमी
पार्टी में और
भी ऐसे विधायक
और लोग हैं,
जिनका दम घुट
रहा है और
वहां से निकलना
चाहते हैं। हमारे
सामने ही एक
विधायक को गधा
कहा गया। ये
किस तरह की
तमीज़ है? दिल्ली
सरकार की नीतियों
की वजह से
ही एमसीडी के
कार्य रुके हुए
हैं, जबकि वहां
पैसा तो बराबर
आता है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.