अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ छेड़खानी मामले में नाना पाटेकर को राहत मिली है। मुंबई पुलिस ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है। वहीं मुंबई पुलिस की तरफ से तनुश्री को उस वक्त झटका लगा जब पुलिस ने इस केस में बी समरी फाइल कर दी। बी समरी का मतलब होता है कि पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में केस की आगे की जांच को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

अब तनुश्री दत्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है। तनुश्री दत्ता ने बयान जारी कर नाना पाटेकर के एनजीओ पर भी निशाना साधा है। तनुश्री ने लिखा है कि आपको क्लीन चिट मिल गई इसका मतलब ये नहीं कि आप निर्दोष हैं। ये पब्लिक है सब जानती है। तनुश्री ने अपने बयान में कहा है- मोदी जी आपके भ्रष्टाचार मुक्त भारत का? आपकी देश की बेटी एक अपराधी द्वारा उत्पीड़न हुआ है।

उस पर भीड़ ने हमला किया, उसे न्याय नहीं मिल रहा है। उसका नाम बदनाम किया जा रहा है, उसे धमकियां मिल रही है। तनुश्री लिखती हैं- एक लड़की का करियर बर्बाद कर दिया जाता है। उसे एकांत में जीवन जीने के लिए देश तक छोड़ना पड़ता है। इसके बावजूद पुलिस कहती है कि शिकायत झूठी है। ये है आपका राम राज्य?

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.