बारामूला से नेशनल
कॉन्फ्रेंस के सांसद
मोहम्मद अकबर लोन
ने फिर जम्मू-कश्मीर को लेकर
पाकिस्तान से बातचीत
करने की वकालत
की है।
श्रीनगर : बारामूला से नेशनल
कॉन्फ्रेंस के सांसद
मोहम्मद अकबर लोन
ने फिर जम्मू-कश्मीर को लेकर
पाकिस्तान से बातचीत
करने की वकालत
की है। केंद्र
सरकार पहले ही
कह चुकी है
कि जब तक
पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम
नहीं लगाएगा बातचीत
नहीं होगी, लेकिन
सांसद अकबर लोन
ने मांग की
है कि कश्मीर
में सुरक्षा बलों
के ऑपरेशन ऑल
आउट में नरमी
बरती जानी चाहिए।
अकबर लोन ने
कहा कि इसका
एक हल है
जम्मू-कश्मीर, भारत
और पाकिस्तान तीनों
एक टेबल पर
बैठ जाएं और
इसका हल निकालें।
मैं आपको ये
साफ. -साफ कह
देता हूं , कोई
कश्मीरियों को हिन्दूस्तान
से अलग नहीं
कर सकता।...

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.