गर्मी से झुलस
रहे ओडिशावालों के
चेहरे शुक्रवार को
उस समय खिल
उठे, जब लंबे
इंतजार के बाद
मॉनसून ने दस्तक
दे दी। शुक्रवार
को दक्षिण-पश्चिम
मानसूनी हवा ओड़िशा
तट में प्रवेश
कर गई है,
भारतीय मौसम विभाग
के मुताबिक आगामी
12 घंटों में दक्षिण
ओडिशा में भारी
बारिश की आशंका
है। विभाग ने
कहा है कि
आज गंजाम, गजपति,
कंधमाल, बौद्ध, कलाहाण्डी आदि
जिलों में भारी
से भारी बारिश
हो सकती है,
इसलिए अलर्ट जारी
किया गया है।
उत्तर पश्चिम बंगाल की
खाड़ी में कम
दबाव का क्षेत्र
बनने से मॉनसून
दस्तक देने के
साथ पूरी तरह
से सक्रिय हो
गया है, जिसकी
वजह से आज
मॉनसून शाम या
देर रात तक
बंगाल में भी
दस्तक दे सकता
है, इसलिए मौसम
विभाग ने कोलकाता
में भी भारी
बारिश का अलर्ट
जारी किया है।
विभाग का कहना
है कि इसके
बाद मॉनसून पश्चिमी
उत्तर प्रदेश, दिल्ली,
हरियाणा और राजस्थान
की ओर बढ़ेगा।
दिल्ली-एनसीआर में जुलाई
के पहले सप्ताह
में मॉनसून के
पहुंचने के आसार
हैं, पूर्वी उत्तर
प्रदेश में 27 जून तक
मॉनसून पहुंचेगा।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.