पश्चिम बंगाल सरकार ने
एक बहुत ही
बड़ा और चौंकाने
वाला फैसला लिया
है। ममता बनर्जी
की सरकार ने
रविवार को भारतीय
जनसंघ के संस्थापक
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी
की पुण्यतिथि मनाने
का फैसला किया
है। इस समय
प्रदेश में भाजपा
और टीएमसी के
बीच तल्खी का
जो आलम है,
उस वक्त में
ममता सरकार का
बीजेपी के आइकन
को लेकर किया
गया यह फैसला
बहुत ही महत्वपूर्ण
माना जा रहा
है।
बंगाल की ममता
बनर्जी सरकार ने बीजेपी
के आइकन और
भारतीय जनसंघ के संस्थापक
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी
की पुण्यतिथि सरकारी
स्तर पर मनाने
के लिए आयोजित
कार्यक्रम में शामिल
होने के लिए
वाकायदा मीडिया वालों को
एक निमंत्रण पत्र
भेजा है।
इस पत्र में
कहा गया है
कि रविवार सुबह
11.30 बजे कोलकाता के केयोराताला
श्मशान घाट पर
उनकी पुण्यतिथि का
कार्यक्रम आयोजित किया गया
है। इस मौके
पर राज्य के
ऊर्जा मंत्री सोभनदेब
चट्टोपाध्याय उन्हें राज्य सरकार
की ओर से
श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.