किश्तवाड़-अनंतनाग मुख्य सडक़
मार्ग पर आज
उस समय दहशत
का माहौल पैदा
हो गया जब
पास के एक
जंगल से तेंदुआ
सडक़ पर उतर
आया।
जम्मू : किश्तवाड़-अनंतनाग मुख्य
सडक़ मार्ग पर
आज उस समय
दहशत का माहौल
पैदा हो गया
जब पास के
एक जंगल से
तेंदुआ सडक़ पर
उतर आया। तेंदुए
को देखकर जहां
एक तरफ लोगों
में डर दिखा
वहीं कुछ लोग
तस्वीरें खींचते भी दिखे।
हांलाकि वाहन चालकों
ने अपीनी-अपनी
गाड़ी के शीशे
बंद करके ही
वहां से निकलने
में भलाई समझी।
बताया जा रहा
है कि तेंदुआ
काफी देर सडक़
पर घूमता रहा
और लोग भी
बंद गाडिय़ों से
उसकी मस्ती देखते
रहे।...

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.