असम के बारपेटा
में मुस्लिम युवकों
के साथ जबरन
जय श्रीराम और
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
लगवाने का मामला
सामने आया है।
जानकारी के अनुसार
युवकों से राइट
विंग के कुछ
लोगों ने कथित
तौर पर जबरन
जय श्री राम
और पाकिस्तान मुर्दाबाद
के नारे लगाने
के लिए कहा
और उसके साथ
मारपीट की।
इस मामले में पुलिस
ने दो एफआईआर
दर्ज की है,
यह एफआईआर राइट
विंग संगठन के
खिलाफ दर्ज कराई
गई है। यह
एफआईआर ऑल असम
माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन और
नॉर्थ-ईस्त माइनॉरिटीस
स्टूडेंट यूनियन ने दर्ज
कराई है।
पुलिस के अनुसार
यह घटना मंगलवार
रात की है।
घटना का एक
वीडियो सामने आया था,
जिसमे कथित रूप
से लोगों के
साथ मारपीट करते
कुछ लोगों को
देखा जा सकता
है। वीडियो में
युवकों से जबरन
नारे लगवाए जा
रहे हैं। यह
वीडियो सोशल मीडिया
पर काफी तेजी
से वायरल हो
रहा है।
वीडियो सामने आने के
बाद पुलिस ने
इस मामले में
एफआईआर दर्ज कर
ली है। शिकायत
में कहा गया
है कि खुद
को राइट विंग
गुट का कहने
वाले कुछ लोगों
ने असम के
बारपेटा में ऑटोरिक्शा
को रोका और
उसमे बैठे लोगों
के साथ मारपीट
की।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.