5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश और दुनिया भर में योग के कार्यक्रम हो रहे हैं। योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के प्रभात तारा मैदान से संबोधित किया। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे। गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजपथ पर योग किया।

पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस दिवस को मनाने का फैसला किया गया। यह दिवस 2015 से मनाया जा रहा है। इस साल 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य विषय 'हृदय के लिए योग' (योगा फॉर हार्ट) रखा गया है।

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि एस अकबरुद्दीन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जनरल असेंबली हॉल में यह इनडोर योग सत्र अपनी तरह का पहला सत्र है। यह स्वच्छता, हरियाली और अधिक टिकाऊ भविष्य के मूल्यों को सुदृढ़ करेगा जिसके लिए आप सभी योगी प्रतिबद्ध हैं।'

राष्ट्रपति भवन में योग दिवस मनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'मुझे खुशी है कि पिछले साल की तरह, इस वर्ष भी हम यहां योग दिवस मना रहे हैं। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, यह योग को हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का एक तरीका है।' इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान उत्तरी लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से लदे पहाड़ पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग किया

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन के प्रांगण में योग किया। स्पीकर के साथ बड़ी संख्या में सांसद और संसद भवन के कर्मचारियों ने भी योग कार्यक्रम में भाग लिया।मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुचे। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी इस योग कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.