बॉलीवुड अदाकारा अमीषा पटेल
पर फिर एक
बार कोर्च में
मामला दर्ज है।
बीते दिनों जहां
उनपर एक पैसे
लेने के बाद
कार्यक्रम में न
पहुंचने पर केस
दर्ज हुआ था
वहीं अब उन
पर धोखाधड़ी का
मामला चल रहा
है। इस मामले
पर आज रांची
की निचली अदालत
में सुनवाई है।
आज निचली अदालत में
दर्ज धोखाधड़ी और
3 करोड़ का चेक
बाउंस मामले में
सुनवाई होगी। न्यायिक दंडाधिकारी
कुमार विपुल की
कोर्ट में इस
मामले की सुनवाई
की जाएगी। गौरतलब
है कि निर्माता
अजय कुमार ने
अमीषा पटेल पर
यह केस दायर
किया है! उनका
आरोप है कि
फ़िल्म बनाने के
नाम पर अमीषा
ने उनके पैसे
ऐंठे हैं! इसके
बाद अमीषा ने
पैसे चुकाने के
लिए जो चैक
दिए वह भी
बॉउन्स हो गए!
याद दिला दें
कि अमीषा पर
बीते समय में
फरवरी में उत्तर
प्रदेश की एक
अदालत में केस
दर्ज हुआ था।
जानकारी के मुताबिक,
यह मामला 16 नवंबर
2016 का था।मुरादाबाद में ड्रीमविजन
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी
चलाने वाले पवन
वर्मा का आरोप
है कि उनके
एक क्लाइंट की
शादी में डांस
करने के लिए
अमीषा पटेल को
11 लाख रुपये दिए गए
थे और यह
रकम आरोपी राजकुमार
द्वारा न्यू मैक्स
इन्टरटेंनमेंट कंपनी के नाम
से ली गई
थी।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.