मध्य प्रदेश में उज्जैन
के बाद अब
राजधानी भोपाल में 9 साल
की बच्ची के
साथ रेप और
उसकी हत्या का
मामला सामने आया
है। शनिवार से
लापता मासूम की
नेहरू नगर आईआईएफएम
के सामने मंडवा
बस्ती के नाले
में लाश मिली
है। इस मामले
में 6 पुलिसकर्मियों को
सस्पेंड किया गया
है।
आशंका जताई जा
रही है कि
मासूम के साथ
दरिंदगी की गई
और बाद में
उसकी हत्या कर
शव को नाले
में फेंक दिया
गया। पुलिस ने
शव को कब्जे
में लेकर हमीदिया
अस्पताल में पोस्टमार्टम
के लिए भेजा
है। नाराज लोगों
ने कमलानगर थाने
का घेराव किया।
परिजनों का आरोप
है कि मामले
में पुलिस ने
अगर तत्परता दिखाई
होती तो मासूम
की जिंदगी बच
जाती। परिजनों ने
बताया कि बच्ची
कल रात 8 बजे
गायब हुई थी।
जिसके बाद पुलिस
के पास रिपोर्ट
दर्ज कराई गई।
लेकिन पुलिस समय
से मौके पर
नहीं पहुंची।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री
बाला बच्चन ने
बताया, 'मुख्य आरोपी की
पहचान कर ली
गई है। उसकी
लोकेशन भी ट्रेस
हो चुकी है,
वह जल्द ही
गिरफ्तार किया जाएगा।
इस मामले में
6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
किया गया है।
वारदात को अंजाम
देने वाले दोषियों
के खिलाफ सख्त
कार्रवाई की जाएगी।
किसी को भी
बख्शा नहीं जाएगा।'
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.