बहुजन समाज पार्टी
सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी पर
बयान देते हुए
कहा है कि
इस बार के
चुनाव में प्रधानमंत्री
मोदी की नैया
डूब गई है
और राष्ट्रीय स्वंयसेवक
संघ ने भी
प्रधानमंत्री मोदी का
साथ छोड़ दिया
है। मंगलवार को
लखनऊ में एक
प्रेस कॉन्फ्रेंस के
दौरान बसपा सुप्रीमो
ने यह बयान
दिया है।
मायावती ने उन
लोगों पर भी
निशाना साधा जिनपर
चुनाव आयोग कुछ
समय के लिए
प्रचार पर रोक
लगाता है और
वह प्रचार तो
नहीं करते लेकिन
मंदिरों में जाकर
पूजा-पाठ करना
शुरू कर देते
हैं। मायावती ने
कहा कि ऐसे
लोगों के मंदिरों
में जाने को
बड़े पैमाने पर
मीडिया में कवर
किया जाता है
जिसपर रोक लगनी
चाहिए और चुनाव
आयोग को इसपर
कदम उठाने चाहिए।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.