शनिवार को एनडीए के
सांसदों को संबोधन के दौरान पीएम मोदी के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान पर ओवैसी
ने कहा, "प्रधानमंत्री ने संविधान को नमन किया। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं
कि जीवन का अधिकार इंसानों के लिए है न कि जानवरों के लिए। अगर पीएम इस बुनियादी चीज़
को समझते हैं कि जीने का अधिकार इंसानों के लिए है तो मुझे यकीन है कि डर दूर हो जाएगा।
ऑल इंडिया मजलिसे-ए-इत्तेहादुल
मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी को एक बार फिर निशाने पर लिया है। हैदराबाद से चौथी बार सांसद का चुनाव जीतने
वाले ओवैसी ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी संविधान को नहीं समझते हैं। साथ ही उन्होंने
ये भी कहा कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी गौ रक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग जारी
रहेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से
बात करते हुए असदउद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर मॉब लिंचिंग केस के आरोपियों को प्राथमिकता
देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "अगर प्रधानमंत्री मानते हैं कि अल्पसंख्यक
डर के साए में जी रहे हैं, तो प्रधानमंत्री को ये भी जानना चाहिए कि जिन लोगों ने
(मोहम्मद) अखलाक की हत्या कि वो उनकी मुख्य बैठक में सबसे आगे की सीट पर बैठे हैं।"
ओवैसी ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार की वापसी के बाद से मुसलमानों में डर और भी बढ़
गया है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.