राजस्थान की
राजधानी जयपुर में शु्क्रवार
को प्रदेश कांग्रेस
कमेटी कार्यालय में
रोचक नजारा देखने
को मिला। यहां
सैम पित्रोदा के
बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम से
पहले की जा
रही तैयारियों के
दौरान एक मजदूर
पीएम नरेन्द्र मोदी
के नाम की
टी-शर्ट पहने
हुए कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी का
बैनर लगाते हुए
नजर आया।
दरअसल शुक्रवार को प्रदेश
कांग्रेस कमेटी में सुबह
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के
अध्यक्ष सैम पित्रोदा
के मुख्य आतिथ्य
में बुद्धिजीवी संवाद
कार्यक्रम का आयोजन
रखा गया था।
इसके लिए तैयारियां
की जा रही
थी। इस दौरान
मजदूर वहां कांग्रेस
अध्यक्ष राहुल गांधी का
बैनर लगा रहे
थे।
इनमें से एक
मजदूर ने 16 जनवरी,
2018 को बाड़मेर में आयोजित
हुए बाड़मेर रिफाइनरी
एवं पेट्रोकेमिकल परियोजना
के शुभारंभ के
दौरान तैयार करवाई
गई टी-शर्ट
पहन रखी थी।
टी-शर्ट पर
बड़े अक्षरों में
योजना के नाम
के साथ पीएम
नरेन्द्र मोदी का
नाम लिखा हुआ
था।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.