कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
ने अपने सदस्यों
को मौजूदा वित्त
वर्ष के लिए
8.65 फीसदी ब्याज देने का
फैसला किया है।
हालांकि डीएफएस ने इस
प्रस्ताव को कुछ
शर्तों के आधार
पर मंजूरी दी
है। जिसमें इस
रिटायरमेंट फंड के
कुशल प्रबंधन की
शर्त भी शामिल
है।
वित्त मंत्रालय ने मौजूदा
वित्त वर्ष 2018-19 के
लिए कर्मचारी भविष्य
निधि की ब्याज
दर बढ़ाने की
मंजूरी दे दी।
अब भविष्य निधि
पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा
और इससे छह
करोड़ से ज्यादा
कर्मचारियों को लाभ
होगा। केंद्रीय वित्त
मंत्रालय की इकाई
वित्तीय सेवा विभाग
(डीएफएस) ने इसकी
सहमति दे दी
है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.