आडू एक ऐसा फल है जो कि आमतौर पर गर्मियों और मानसून में ही मिलता है। आडू खाने में काफी टेस्टी होता है। जो खाने में जितना अच्छा होता है उसके फायदे भी काफी सारे होते हैं। आज हम आपको आडू के ऐसे फायदें बताने जा रहे हैं जो आपको यकीनन नहीं पता होगा। आइए जानते हैं।
पाचंन तंत्र
जिन लोगों को पेट से संबंधित समस्याएं रहती है उनको दिन में कम से कम एक बार तो 3 से 4 आड़ू खाने चाहिए। अगर आपको पेट की काफी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आपको रोज आडू खाना चाहिए क्योकि आडू पेट की समस्या को सही रखता है।
हड्डियों मजबूत करना
हड्डियों को मजबूत करने के साथ आड़ू खाने से महिलाओं को ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा भी कम होता है। अगर आप आडू नहीं खाते हैं तो आप आज से ही आडू खाना शुरू कर दें क्योकि आडू आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसके साथ ही यह गठिया रोग से भी बचाता है।
ट्यूमर
इन दिनों ट्यूमर की बीमारी काफी आम होती है।ट्यूमर की बीमारी से बचने के लिए आपको हर रोज आडू खाना चाहिए।
 
वजन
अगर आपको अपना वजन सही रखना है तो आपको आडू खाना चाहिए। अगर आप इसको नाश्ते में खाते हैं तो लंच टाइम तक आपको भूख नहीं लगती है। भूख कम लगती है तो आपको कुछ खाने की जरूरत नहीं होती। इस तरह वजन कंट्रोल में रहता है।


Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.